बगहा, नवम्बर 6 -- लौरिया,एक संवाददाता। लौरिया प्रखण्ड में कुल 146109 मतदाता हैं। जिसमें 1 लाख 4 हजार 9 सौ 73 मतदाता लौरिया विधानसभा सीट पर मतदान करेंगे। वहीं 41 हजार 1 सौ 36 मतदाता नरकटियागंज विधानसभा सीट में अपनी पसंद के प्रत्याशी को वोटिंग करेंगे। लौरिया में 19 पंचायत है, जिसमें 13 पंचायत लौरिया विधानसभा में आता है और नरकटियागंज विधानसभा में 6 पंचायत पड़ता है। इसी तरह से लौरिया विधानसभा में पुरुष 56585 हैं तो महिलाई की संख्या 48387 है, जबकि नरकटियागंज विधानसभा में पुरुष मतदाता 22203 हैं तो महिला मतदाता 18229 है और ट्रांसजेंडर की संख्या 4 है। लौरिया प्रखण्ड में कुल 177 बूथ है। जिसमें लौरिया विधानसभा में 127 बूथ है तो नरकटियागंज विधानसभा में 50 बूथ है। नरकटियागंज विधानसभा चुनाव में पीडब्लू मतदान केंद्र की संख्या 290 जो राजकीय प्राथमिक विद्...