मधुबनी, अक्टूबर 11 -- लखनौर,निज प्रतिनिधि। लखनौर थाना के लौफा वार्ड 9 में देसी कट्टा के साथ एक बदमाश को ग्रामीणों ने दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। धराया युवक लौफ़ा गांव के ही 28 वर्षीय प्रकाश झा उर्फ कारी बताया गया है। युवक शुक्रवार की देर रात लौफा में योगेन्द्र झा के आंगन में प्रवेश कर घर के गेट में धक्का देने लगा। इससे गृहस्वामी योगेन्द्र झा की नींद खुल गई। वे बाहर निकले तो देखा कि प्रकाश झा उर्फ कारी है। उसे देखते ही बदमाश गाली देने लगा और कहा कि तुम्हारा लड़का चंदन झा कहां है, मैं उसे गोली मारने आया हूं। गृहस्वामी ने कहा कि मेरा लड़का आपका क्या बिगाड़ा है। इतना सुनते ही बदमाश कमर से देशी कट्टा निकाल कर लहराने लगा। वे हथियार देखते ही भयभीत होकर चिल्लाने लगे। उन्होंने आस पड़ोस के लोगों के सहयोग से आर्म्स के साथ बदमाश को पकड़ लिया। मोबाइल पर ...