बांका, दिसम्बर 22 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। लौढ़िया खुर्द पंचायत के लखपुरा स्थित पंचायत भवन में मुखिया माधुरी कुमारी की अध्यक्षता में सोमवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।ग्राम सभा में मुखिया ने पंचायत क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी साझा की और आगामी नई योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।ग्राम सभा में ग्रामीणों ने सड़क,नाली,आवास, पेयजल,स्वच्छता एवं रोजगार से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।मुखिया ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सभी जायज़ समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा और पंचायत को विकास की नई दिशा दी जाएगी।इस मौके पर पंचायत सचिव चुन्नू कुमार,उपमुखिया घन्टुस साह,मोनू कुमार, पुरुषोत्तम झा,अभय शंकर झा,जेबियर झा,उमा शंकर ठाकुर,शिव पूजन मांझी,वार्ड सदस्य रतन मांझ...