नई दिल्ली, जून 14 -- वो फैशन ही क्या, जिसका दौर न लौटे। 1999 के अंत और 2000 के शुरुआती दौर में आने वाली कुछ फिल्में देखकर कॉलेज जाने वाली लड़कियों का मन मैक्सी स्कर्ट पर आकर अटक गया था। तब बेल स्लीव्स वाले टॉप के साथ लंबी फ्लेयर स्कर्ट, टर्टल नेक के साथ पेंसिल स्कर्ट और वह चीन वाली रैप राउंड स्कर्ट का फैशन हमने भी खूब जिया है। आज फिर वही दौर वापस आ गया। कॉलेज जाने वाली लड़कियां फिर से उन्हीं स्कर्ट में नजर आने लगी हैं। यानी, फैशन की दुनिया में फिर से मैक्सी स्कर्ट ने दस्तक दी है। अब सवाल यह है कि इसे कैसे पहना जाए ताकि आपको मॉडर्न लुक मिल सके। आइए जानें :कैसी स्कर्ट है चलन में? लॉन्ग स्कर्ट कुछ समय के लिए नदारद थी और चलन से बाहर होने के कारण इसे कुछ लोग तंज में लहंगा तक बोल देते थे। लेकिन इनका दौर फिर लौट आया है। 2025 की बात करें तो फ्लेय...