नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- जया प्रदा, श्री देवी, हेमा मालिनी जैसी खूबसूरत कलाकारों के लुक में अक्सर एक चीज आमतौर पर दिखती थी। वह थी, इयरचेन। जिसे वे कान से बांधकर चोटी में फंसाती थीं। यह अक्सर कई लेयर वाली हुआ करती थी और कमाल की नजर आती थीं। पिछले वेडिंग सीजन में चोटी ने खूब धूम मचाई, तो भला इयरचेन कैसे पीछे रह सकती थी। इस बार इयर चेन फैशन में टक्कर का मुकाबला लेकर आई है। आज के दौर की अदाकाराएं भी इस ट्रेंड काे अपनाने से पीछे नहीं रहीं। कुछ दिनों पहले ही आलिया भट्ट ने इयर चेन वाले इयर रिंग का आपना लुक साझा किया था। उनके अलावा सोनम कपूर और शोभिता धूलिपला ने भी मिलता-जुलता लुक साझा किया था, जिसमें उन्होंने इयर चेन पहन रखी थी। इस नए चलन के बारे में स्टाइलिस्ट ईशा भंसाली कहती हैं कि इसका श्रेय जानी-मानी वेब सीरीज हीरामंडी को जाता है। एक लंबे सम...