लखीसराय, अगस्त 15 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता । बड़हिया प्रखंड क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में सदियों से उपेक्षित पंचवदन महादेव मंदिर के संरक्षण की आस जागी है। जिलाप्रशासन ने गुरुवार को अत्रेश्वर महादेव के स्वरूप वाले अतिप्राचीन अलौकिक लिंगबेर का डॉक्यूमेंट्री शूट कराकर विकास की नई उम्मीद जगाई है। यह चार फीट ऊंचा और इतने ही व्यास वाला शिवलिंग, जिसमें महादेव के पांच रूप साकार हैं, बताया जाता है कि यह त्रेता युग की पौराणिक कथाओं से जुड़ा है। बीते 29 जुलाई को हिन्दुस्तान अखबार में " मांग: पूजित पंचवदन महादेव मंदिर को संरक्षण की दरकार" हेडलाइन के साथ प्रकाशित खबर ने इसकी ऐतिहासिक विशेषताओं को उजागर किया था। जिस पर जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने संज्ञान लिया और अब उनके पहल पर डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से पर्यटन की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। स्थ...