बगहा, अक्टूबर 29 -- बेतिया, निज संवाददाता। छठ पर्व के बाद अब रेलवे स्टेशन पर भीड़ उमड़ने लगी है। देश के विभिन्न स्थानों से आए परदेशी अब वापस जाने लगे है। जिस कारण मेल एक्सप्रेस के साथ सवारी गाड़ियों में भी भीड़ देखी जा रही है। इतना ही नहीं बसों में भी वापसी के कारण भीड़ बढ़ने लगी है। इधर नगर के लोग जो अपने अपने गांव गए थे, वे भी वापस नगर आने लगे हैं जिसमें स्थानीय स्तर पर चलने वाली सवारी गाड़ी के साथ ही बस ऑटो में भी भीड़ रहने लगी है। इधर दूसरे प्रदेशों के यात्री रेलवे स्टेशन पर जमा होने लगे हैं। हालांकि रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनो का भी परिचालन किया जा रहा है। सबसे ज्यादा भीड़ सत्याग्रह एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, अवध बांद्रा एक्सप्रेस में देखी जा रही है। इस बार रेलवे द्वारा स्टेशन पर सहायता केंद्र एवं मेडिकल व एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई...