चक्रधरपुर, दिसम्बर 16 -- चक्रधरपुर।यंग स्टार क्लब लौजोडा कला द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य रामलाल मुंडा मुख्य अतिथि उपस्थित थे। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला गागराई एफसी जानुम्पी और राहुल एफमटी सनाईकुटी के बीच खेला गया। जिसमें गागराई एफसी जानुम्पी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल किया। वहीं राहुल एफसी, सनाईकुटी ने उपविजेता बनी। मौके पर अतिथि द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। मौके पर राम लालमुंडा ने कहा कि ग्रामीण ईलाकों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, प्रतिभा का आगे बढ़ाने के लिए हर सम्भव मदद किया जायेगा। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में गोपीनाथपुर पंचायत के मुखिया सेलाई मुंडा एवं पंचायत समिति सद...