देहरादून, जुलाई 12 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तहत क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) जहाज की उड़ान भरेंगे तो प्रधान चलाएंगे फावड़ा। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायत चुनावों में विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों के लिए ऐसे ही कुल 144 चुनाव चिह्न निर्धारित किए गए हैं। इसमें पंचायत की सबसे छोटी इकाई यानि पंचायत सदस्य पद के लिए 18, प्रधान पद के लिए 40, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 36 और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 40 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतपत्र में प्रत्याशियों के नाम नहीं होते हैं। ऐसे में चुनाव चिह्न ही प्रत्याशी की पहचान होती है। ऐसे में प्रत्याशियों को मिने वाले चुनाव चिन्ह मतदाताओं के बीच विशेष महत्व रखते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 24 जुलाई को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए 14 जुलाई ...