बरेली, जनवरी 28 -- चीनी मिलों द्वारा गन्ना बकाया भुगतान में हो रही देरी से परेशान बरेली के एक किसान ने फ्लेवर्ड गुड़ का कारोबार शुरू कर दिया और आज उनकी सालाना कमाई लाखों में है। किसान के अच्छे कारोबार को देख आस-पास के और किसान भी उनसे जुड़ गए हैं। कृषि विज्ञान केंद्र की मदद से किसान ने इस काम की शुरुआत की थी और क्षेत्र में उनकी सराहना हो रही है। अब उनकी कमाई और गन्ना से बने उत्पाद की मांग को देखते हुए इलाके के दस गन्ना किसान उनसे जुड़ गए हैं। इस समूह की कमाई सालाना 15 लाख रुपये तक हो रही है। मीरगंज तहसील के किसान जबरपाल सिंह ने बताया कि 2015 से गन्ना की खेती करते आ रहे हैं। 50 बीघा जमीन पर वे गन्ना लगाते हैं। साल 2020 तक उन्होंने हर साल अपना गन्ना चीनी मिलों को बेचा। हर साल मिल की ओर से बकाया मिलने में काफी समय लगता था। इसके कारण उनके हाथ...