रुद्रपुर, फरवरी 14 -- सितारगंज। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर लौका, गोठा के ग्रामीणों का शुक्रवार को धरना 308वें दिन भी जारी रहा। ग्रामवासी काबिज भूमि में भूमिधरी अधिकार देने, गांव में पुलिस चौकी खोलने, गांव में उप चिकित्सालय खोलने की मांग को लेकर नगरपालिका परिसर में अनिश्चितकालीन दिन-रात धरना दे रहे हैं। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार ने सरकार, शासन, प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि आंदोलन को 308 दिन हो गये हैं। लेकिन शासन, प्रशासन के किसी अधिकारी ने बात करने की सुध तक नहीं ली। चेतावनी दी कि मांगों पर विचार नहीं किया तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा। यहां मुरारी, योगेंद्र, श्यामसुन्दर, सुरेश, मनोहर, संदीप शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...