मधुबनी, जुलाई 13 -- लौकही। विश्व जनसंख्या दिवस पर लौकही सीएचसी परिसर में परिवार नियोजन मेला आयोजित की गई। मौके पर उपस्थित लोगों को डॉक्टर ने परिवार नियोजन से होने वाले लाभ एवं विभिन्न विधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य एवं आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए यह आवश्यक है। मेला के उदेश्य पर भी स्वास्थ्य कर्मियों ने विस्तार से प्रकाश डाले। उपस्थित योग्य दंपती के बीच परिवार नियोजन से जुड़ी सामग्रियों का वितरण किया गया। बतादें कि इस अवसर पर डॉक्टरों के अलावे यहां पदस्थापित एएनएम, स्वास्थ्यकर्मी एवं आस पड़ोस के ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...