मधुबनी, जुलाई 22 -- लौकही। सीएम के संभावित आगमन को लेकर लौकही में तैयारी शुरू हो चुकी है। कार्यक्रम को लेकर लौकही प्लस टू हाई स्कूल परिसर में अब मिट्टी भरायी जाने लगी है। अधिकारियों के अनुसार इसी मैदान में हैलीपेड बनेगा। यहां लगातार अधिकारियों का दौरा जारी है। इसी मैदान के बाहर सड़क किनारे पूर्व पंचायती राज मंत्री स्व. हरि प्रसाद साह का प्रतिमा बनाया गया है,जिसका अनावरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी करेगें। अभी कार्यक्रम या आगमन के तिथी की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लोग संभावना जता रहे है कि वे 26 जुलाई को आ सकते है। वैसे प्रतिमा स्थल पर बचे हुए कार्यो को भी तेजी से निवटाया जा रहा है। आस पड़ोस के सड़क को भी अतक्रिमण मुक्त कराने की चर्चा है। सीएम के कार्यक्रम को लेकर एनडीए के कार्यकर्ताओं की चहलकदमी भी यहां बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...