मधुबनी, मई 23 -- लौकही,निज संवाददाता। नरहिया थाना से गुजरी एनएच 227 पर नवटोली जीओ पेट्रोल पम्प के आगे शुक्रवार को अहले सुबह अज्ञात वाहन की ठोकर से एक वृद्ध महिला (70 वर्ष) की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। यह जानकारी नरहिया थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि अब तक मृतिका की पहचान नहीं हो सकी है। आशंका है कि वह एक विक्षिप्त महिला थी,थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...