मधुबनी, अप्रैल 29 -- लौकही। लौकही एवं खुटौना प्रखंड क्षेत्र में रविवार को तेज आंधी के साथ बारिश भी हुई। आंधी से जहां आम की फसलों को काफी क्षति पहूंची है वहीं कई फूस के घरों के छप्पर व चदरा भी उड़ गये। बड़ी संख्या में छत पर टंगे एंटीना, पानी टैंक को भी क्षति पहूंचाया। कई स्थानों पर बिजली का तार व खंभा टूट गया। रविवार की मध्य रात्रि से लेकर सोमवार को दिन भर लोगों को बिजली नहीं मिल सकी। बिजली के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई। हलांकि बारिश से आम लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। पंडाैल में अांधी- बारिश से घंटों बाधित रही बिजली पंडौल। पंडौल समेत क्षेत्र में तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश से मकान दुकान व वृक्ष को नुकसान हुआ। कई दुकानों के छप्पर उड़ गए और फूस से बने मकान धराशायी हो गए। खासकर सकरी, नवादा, भवानीपुर और पंडौल बाजार के सड़क किनारे ...