मधुबनी, अक्टूबर 31 -- लौकही,निज संवाददाता। आसन्न विधान सभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी काफी जोर शोर से चल रही है। यहां 11 नवम्बर को मतदान होना है। डीसीएलआर सह लौकहा विधान सभा के नर्विाची पदाधिकारी आनन्द उत्सव के अनुसार मतदान को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर इसे कुल 41 सेक्टर में बांटा गया है। यहां कुल मतदाता 3,36,778 है। इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1,77,798 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 1,59,073 है। इसमें सात थर्ड जेंडर मतदाता भी है। इनके मतदान के लिए कुल 407 मतदान केन्द्र बनाया गया है। इनमें लौकही में 174,खुटौना में 168 और फुलपरास में 65 मतदान केन्द्र है। तीन पिंक बूथ भी बनाया गया है । इसमें एक बूथ लौकहा में तथा दो बूथ लौकही प्रखंड में है। दव्यिांग मतदाता के लिए खुटौना मिडिल स्कूल के दायां भाग में एक बूथ तथा यूथ मतदाता...