मधुबनी, जुलाई 14 -- लौकही,निज संवाददाता। लौकहा थाना के परती टोल में सोमवार को दिन के करीब 12 बजे एक विवाहिता की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतिका की पहचान आसमा खातून उर्फ भूलिया (35 वर्ष) के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार महिला इंडो-नेपाल सीमा के निकट चाय का दुकान चलाती थी। मृतका की मां जमीला खातून ने पुलिस को बताया कि जब वह दुकान पर गई तो देखी की बगल के दो लड़कों से उसकी कहा सुनी हो रही थी। दोनों उसे धमकी भी दे रहा था। इधर बारिश हो रही थी। वह जब बारिश के बाद दुकान पर गई तो देखी की उसकी पुत्री की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। उसके चिखने चिल्लाने पर आस पड़ोस के लोग दौड़े। लोगों ने पुलिस इसकी सूचना दिया,सूचना पर लौकहा थाना पुलिस भी पहुंची। महिला की निर्मम हत्या की गयी है। हत्यारों ने थोड़ा चाकू को और चलाता तो सिर घर से अलग हो जाता। ...