मधुबनी, अक्टूबर 23 -- लौकही,निज संवाददाता। लौकहा विधानसभा में चुनावी नजारा काफी दिलचस्प हो गया है। यहां से दलीय व निर्दलीय सहित कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। खास बात यह है कि अतीत के दो दिग्गज नेताओं के पुत्र आमने -सामने है। लौकहा विधानसभा से महागठबंधन ने राजद के भारत भूषण मंडल को दूसरी बार मैदान में उतारा है। वे 2020 के चुनाव में जदयू के लक्ष्मेश्वर राय जो आपदा प्रबंधन मंत्री थे, उन्हें पराजित किया था। श्री मंडल के पिता धनीक लाल मंडल लौकहा से 1972 में विधायक रहे थे ‌फिर वे केन्द्र में गृहराज्य मंत्री और हरियाणा के राज्यपाल भी रह चुके थे। वर्ष 2025 में नजारा बदल गया है, लक्ष्मेश्वर राय को जदयू ने टिकट नहीं दिया, वे नाराज होकर राजद में चले गए,वे अब राजद के साथ महागठबंधन के पक्ष में काम कर रहे हैं। इधर,एनडीए ने पूर्व पं...