मधुबनी, नवम्बर 14 -- मधुबनी, निज संवाददाता। लौकहा विधानसभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी सतीश साह ने एक बार फिर अपनी जीत दर्ज कर ली है। वे दूसरी बार विधायक बनने में सफल रहे। इन्होंने 111761 मत हासिल कर अपने प्रतिद्वंद्वी निवर्त्तमान विधायक भरत भूषण मंडल को 25511 मत से हराने में सफल रहे। चुनाव में राजद के निवर्तमान विधायक भारत भूषण मंडल को 86250 वोट मिले। इसतरह इन्होंने निवर्तमान विधायक को हराने में सफल हुए। सतीश साह की यह लगातार दूसरी जीत है, जिससे क्षेत्र में जदयू खेमे में उत्साह का माहौल है। सतीश साह राजनीतिक रूप से मजबूत परिवार से आते हैं। इनके पिता स्व. हरि साह पूर्व में मंत्री थे। चुनाव परिणाम आने के बाद समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के बीच खुशी का इजहार किया। माना जा रहा है कि सतीश साह की स्थानीय पकड़ और विकास के वादों ने निर्णायक भूमिका निभाई...