मधुबनी, नवम्बर 11 -- लौकहा । लौकहा विधान क्षेत्र में मतदाता काफी उत्साहित दिखे। कुहासे व हल्की व ठंड हवा कि परवाह किये बिना हीं सुबह छह बजे से हीं प्राय: मतदान केन्द्रों में मतदाता पहुंचने लगे थे। यहां मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई थी। खासकर महिला व युवा मतदाता अधिक उत्साहित थे। लौकही बाजार, झहुरी चौक,करियौत चौक ,ललमनियां ,लौकहा, नरहिया आदि के चौक चौराहों की दुकानों पर सन्नाटा पसरा था। सड़कों पर केवल दुपहिये वाहन तथा पुलिस प्रशासन की गाड़ियां दौड़ रही थी। विस क्षेत्र में कुल 407 मतदान केन्द्र बनाया गया था। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा बलों को तैनात दिखे। हर मतदान केन्द्रों पर बिना जांच किये, किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही थी। इधर एनएच 27 पर पूर्व की तरह वाहनों का आना -जाना लगा था। सुबह से दोपहर तक मतदान केन्द्रों पर अधिक भीड...