गंगापार, अगस्त 19 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। बारा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत लौद खुर्द में कब्रिस्तान की भूमि पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है। मंगलवार को ग्रामीणों ने इसकी सूचना एसडीएम बारा को दिया है। एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम ने कब्रिस्तान की भूमि पर से कब्जा हटाने का निर्देश राजस्व निरीक्षक और लालापुर पुलिस को दिया है। गांव के साबिर, मो जफर, मंजूर आदि ने लिखित शिकायत की है कि गांव में कब्रिस्तान की भूमि राजस्व विभाग के अभिलेखों में दर्ज है। उस भूमि पर गांव के कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...