लखनऊ, दिसम्बर 22 -- सरोजनीनगर थाने में एक कारोबारी ने विपासा कार्गो मूवर्स के खिलाफ 11.50 लाख की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि कंपनी के माध्यम से गोरखपुर के लिए लौंग के 42 झाल बुक किए थे, लेकिन तय समय पर माल नहीं पहुंचा। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है। कृष्णानगर के जेबी रॉयल कैसलमैत्री निवास नरेंद्र कुमार मोरयानी के मुताबिक उनकी सरोजनीनगर के अमौसी में आरएन ग्लोबल ट्रक्जिम प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फर्म है। 17 नवंबर को 42 झाल लौंग विपासा कार्गो मूवर्स ट्रांसपोर्ट से गोरखपुर के साहबगंज स्थित मेसर्स शिव अगरबत्ती भंडार भेजी थी। उक्त माल की कीमत 11,50,223 रुपये थी। आरोप है कि डिलेवरी के दौरान विपासा कार्गो ने एक सप्ताह के अंदर माल पहुंचाने की बात कही थी। लेकिन तय समय पर माल नहीं पहुंचा तो पीड़ित ने ट्रांसपोर्...