नैनीताल, सितम्बर 12 -- नैनीताल। लौंगव्यू सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने नैनीताल का नाम रोशन किया है। विद्यालय को समग्र शिक्षा के क्षेत्र में प्रथम स्थान प्रदान किया गया है। यह सम्मान ग्रैंड महाराष्ट्रा एंड नॉर्थ इंडिया स्कूल मेरिट अवार्ड्स समारोह में दिया गया, जो शुक्रवार को मुंबई के होटल द ललित में आयोजित हुआ। इस समारोह का आयोजन बेंगलुरु स्थित संस्था एजुकेशन टुडे की ओर से किया गया। संस्था शिक्षा के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय है और हर वर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को सम्मानित करती है। लौंगव्यू स्कूल की ओर से प्रधानाचार्य भुवन त्रिपाठी और वरिष्ठ शिक्षिका नूपुर ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। यहां विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सामूहिक प्रयास और सम...