नई दिल्ली, मार्च 12 -- दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर आए दिन होते झगड़ों के कई वीडियो वायरल होते हैं। इस बार भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें महिला सीट ना मिलने की वजह से एक शख्स की गोद में ही बैठ गई। बताया जा रहा है कि पहले इस महिला ने उस शख्स को सीट देने के लिए कहा लेकिन जब उसने मना कर दिया तो वो उसकी गोद में ही बैठ गई। महिला को ऐसे जबरदस्ती गोद में बैठता देख पास वाली सीट पर बैठा आदमी भी उठ गया लेकिन महिला नहीं मानी और उस आदमी के पैरों पर बैठी रही।  इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल  हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरी मेट्रो खचाखच लोगों से भरी हुई है। इसी दौरान महिला सीट देने के लिए कहती है लेकिन कोई भी सीट खाली नहीं होती तो वो दो लोगों के बीच बेठने की कोशिश करती है और एक शख्स की गोद में बैठ जाती है। वो कहती है ठी...