कानपुर, जून 24 -- कानपुर। डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी की ओर से चल रही स्व. नागेंद्र स्वरूप स्मारक अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में आरवीएस क्रिकेट एकेडमी ने आरपीसीए को 79 रन से पराजित किया। दूसरे मैच में हेलिजर बार्डन ने आरएस एकेडमी को 26 रन से हराया। फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए पहले मैच में आरवीएस क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में चार विकेट पर 98 रन बनाए। टीम की ओर से कृष्णा यादव ने 47 रन व हर्षवर्धन ने 23 रन बनाए। गेंदबाजी में आयुष्मान ने दो खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में आरपीसीए की पूरी टीम 14.3 ओवर में महज 19 रन पर सिमट गई। गेंदबाजी में कृष्णा ने पांच, हर्षवर्धन व रंजीत ने दो-दो खिलाड़ियों को शिकार बनाया। कृष्णा यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरे मैच में हेलिजर बार्डन ...