नई दिल्ली, जनवरी 24 -- इंग्लैंड ने शनिवार को श्रीलंका को दूसरे वनडे मैच में 5 विकेट से हराया। कोलंबो में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 219 रन ही बना सकी। इसके जवाब में इंग्लैंड ने जो रूट की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 22 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया। इंग्लैंड ने 46.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 223 रन बनाए। स्टार क्रिकेटर जो रूट को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। श्रीलंका ने पहला मैच 19 रन से जीता था। शनिवार को कोलंबो स्टेडियम में 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को छठे ओवर में पहला झटका लगा। टीम के सलामी बल्लेबाज रेहान अहमद 18 गेंद में 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। धनंजय डी सिल्वा ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद बेन डकेट ...