शामली, जून 12 -- बढती गर्मी के साथ लो वोल्टेज व खराब होते ट्रांसफॉर्मरों से जहां जनता बेहाल हो चुकी है। वहीं, मामले को लेकर विद्युत विभाग अपनी धीगा मस्ती में मस्त है, कोई भी जनप्रतिनिधि आगे आकर जनता की सुध लेने व विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात करने के लिए तैयार नहीं है। जिससे जनता में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश बन गया है। नगर में बिजली कटौती और लो वोल्टेज ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। ओवरलोडिंग के चलते बिजलीघरों से निकलने वाली वोल्टेज उपभोक्ता के यहां तक आधे भी नहीं पहुंच पा रहे है, हालात यह है कि 440 वोल्टेज की लाइन से 100 से 125 वोल्टेज ही मापे जा रहे है। घर हो या व्यापारिक प्रतिष्ठान हर जगह पंखे चलने की जगह रेंग रहे है। ओवरलोडिंग में ट्रांसफार्मर फुंकने शुरू हो गए है, सोमवार की देर शाम नगर के मोहल्ला शेखजादगान में नगर पालिक...