प्रयागराज, सितम्बर 14 -- झूंसी। महीने भर से लो वोल्टेज की समस्या से परेशान लोगों के सब्र का बांध रविवार को टूट गया। दर्जनों लोगों ने त्रिवेणीपुरम विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर एसडीओ व जेई को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए सभी इलाकों की बिजली बंद कराकर कार्यालय में ताला लगा दिया। उपकेंद्र का घेराव करने वालों का कहना था देवनगर कॉलोनी के लोग महीनेभर से लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। लो वोल्टेज की वजह से घरों में पानी की मोटर नहीं चल पा रही है, एसी, कूलर, पंखे की बात ही छोड़ दीजिए। आरोप है कि इलाके में रहने वाले एक रसूखदार के इशारे पर उनके घर के सामने लगे ट्रांसफार्मर को हटा दिया गया जिसकी वजह से लो वोल्टेज की समस्या पैदा हुई। कई बार शिकायत के बाद सिर्फ आश्वासन ही मिला। उमस भरी गर्मी में परेशान लोगों का आखिरकार रविवार को गुस्सा फूट पड़ा। काफ...