पाकुड़, अप्रैल 24 -- पाकुड़िया। एसं प्रखंड क्षेत्र के बंगाल सीमा सटे लखीजोल गांव के ग्रामीण लो-वोल्टेज की समस्या से परेशान है। इस गांव में 90 परिवार और 400 की आबादी रहते है। गांव में मात्र 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। जिससे लोगों को पर्याप्त बिजली की आपूर्ति नहीं मिल पाती है। ग्राम प्रधान तरुण दत्ता, मिहिर दास, सुखदेव बाउरी, अनीता माल, सरसी माल, विभा माल, नीलोती माल, नमिता माल,रीता दत्ता, सुनीति माल, कार्तिक बाउरी, तमाल माल,सुमन दत्ता, अंति माल, उत्तम माल ने बताया कि इस गांव में थ्री फेज के बजाय टू फेज बिजली की आपूर्ति है और 25 केवीए का ट्रांसफार्मर में 90 घरों में बिजली कनेक्शन है। जिस कारण 220 के बजाय हमेशा मात्र 60 से 65 वोल्ट की बिजली मिलती है। जिससे कोई काम का नही होता है। वोल्टेज बढ़ाने में स्टेबलाइजर भी नाकाम है। लो वोल्टेज ...