हल्द्वानी, मई 13 -- हल्द्वानी, संवाददाता। लो वोल्टेज से परेशान बेडा पोखरा के ग्रामीणों ने मंगलवार को ईई का घेराव किया। ऊर्जा निगम ग्रामीण डिविजन के कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से कम वोल्टेज की समस्या का विभाग समाधान नहीं कर रहा है। जल्द कार्रवाई नहीं किए जाने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई। गर्मियों में बिजली की मांग बढ़ने के साथ ही लो वोल्टेज की समस्या बढ़ गई है। जिससे गर्मी से राहत देने के लिए घरों में लगे उपकरण बेकार हो गए हैं। ऐसे में लोगों को पीने के लिए ठंडा पानी मिलना भी मुश्किल बना हुआ है। लंबे समय से लो वोल्टेज की समस्या से परेशान ग्रामीण मंगलवार को ऊर्जा निगम के हीरानगर कार्यालय पहुंचे। इस दौरान अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह का घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया। कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में लो वोल्टेज की शिकायत दर्ज करान...