पूर्णिया, जून 12 -- बैसा, एक संवाददाता।प्रखंड मुख्यालय परिसर में समाजसेवी इंजीनियर महफूज आलम के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में पहुंचे बिजली उपभोक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस क्रम में लोगों ने बिजली विभाग, विधायक, सांसद, प्रशासन के अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री विरोधी नारे लगाए। ग्रामीण नासिर उर्फ पप्पू, आमिर सोहेल, मो. अमन, शाकिब, अरमान, परवेज आलम, सरवन कुमार, बादल ठाकुर, आजाद और तनवीर आलम ने बताया कि वे लोग वर्षो से समय पर बिजली बिल देते हैं, लेकिन बिजली विभाग से लो वोल्टेज और पावर कट मिलती है। उन्होंने बताया कि स्थानीय विधायक और सांसद से भी कई बार शिकायत की गई है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है। दिन भर तो किसी तरह लोग बाहर इधर-उधर पेड़ आदि का सहारा लेकर गर्मी का सामना तो कर लेते पर शाम होते ही समस्या उत्पन्न हो जाती है। लो वोल्टेज से प...