उन्नाव, जुलाई 25 -- हिलौली। लो वोल्टेज की समस्या धान की सिंचाई में बाधा बन गई है। ट्यूबवेल पर आश्रित किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि किसान दिन व रात भर ट्यूबवेल के पास बैठकर इंतजार कर रहे हैं। खरीफ के मौसम में धान की रोपाई का कार्य चल रहा है। ऐसे में खेतों को सिंचाई की जरूरत सबसे ज्यादा है। स्थिति यह है कि बारिश कम होने के चलते किसान सरकारी व निजी ट्यूबवेल से सिंचाई का कार्य करना चाह रहे हैं, लेकिन बिजली की लो वोल्टेज समस्या के चलते मोटर लोड नहीं उठा रही है। क्षेत्र में बिजली की समस्या से हर कोई परेसान है। भीषण गर्मी के होने के चलते बिजली विभाग की आंख मिचौली कर किसी को तंग कर रही है। ब्लाक हिलौली की ग्राम पंचायत पारा गांव के रहने वाले लोग बताते हैं कि आए दिन यहाँ तार टूटा करता है। लाइन मैन एक होने के चलते कोई ...