हरदोई, मई 13 -- गोपामऊ। जैसे-जैसे गर्मी अपना भीषण रूप ले रही है, वैसे वैसे नगर पंचायत क्षेत्र गोपामऊ में बिजली भी अपनी आंख मिचौली का खेल खेल रही है। नगर में पिछले दो दिनों से दिन के लगभग 11 बजे से बिजली गायब हो जाती है। फिर शाम पांच बजे के आसपास आती है। उसमें भी वोल्टेज की समस्या रहती है। सोमवार को तो हद उस समय हो गई जब सुबह से ही बिजली चली गई। लोगों की टंकियों का पानी खत्म हो गया। तब जाकर लोगों के सब्र का बांध टूट गया और मोहल्ला कन्नौजी पूर्वी के सभासद के भतीजे आजम, हाफिज जियाउल्लाह, हारून, मुन्ना, शकील खान, हाजी रहमुल्लाह, दिलदार खान, मोहम्मद अजहर सहित मोहल्ले के कई लोग मिलकर विद्युत उपकेंद्र जा पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने अवर अभियंता रजनीकांत रावत को ज्ञापन देकर अपनी समस्या बताई। रजनीकांत रावत ने बताया कि तापमान बढ़ने के कारण ट्रांसफार्म...