संतकबीरनगर, मई 17 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बिजली की खराब आपूर्ति व लो वोल्टेज से गर्मी में लोगों की मुसीबत काफी बढ़ गई है। उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी से बेहतर बिजली आपूर्ति की मांग की है। राममोहन, दयाशंकर गुप्ता, गोविंद गुप्ता, रामदास, रामकरन ने कहा कि कड़ी धूप व उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। लोग दिन के वक्त जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में बिजली भी लोगों को रुला रही है। दिन के समय बिजली के आने-जाने का कोई निर्धारित शेड्यूल ही नहीं है। बिजली न होने से लोग गर्मी व उमस से पूरे दिन बेहाल रहते हैं। लो वोल्टेज भी बहुत बड़ी मुसीबत बना है। बिजली कटने के बाद बिजली के आने-जाने का समय निश्चित ही नहीं है। बिजली का वोल्टेज 100 से लेकर 120 से अधिक मिलता ही नहीं है। कई महीनों से लो वोल्टेज ...