बांदा, मई 22 -- बांदा। संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक बुधवार को जिला मुख्यालय में हुई। जहां शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की तमाम समस्याओं पर चर्चा की गई। समस्याओं के निस्तारण के लिए डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। भाकियू ने ज्ञापन में बताया कि जनपद में अघोषित विद्युत कटौती व लो-वोल्टेज की समस्या से लोग काफी परेशान हैं। अघोषित विद्युत कटौती पर रोक लगाई जाए। साथ ही लो वोल्टेज की समस्या का निस्तारण हो। धान उत्पादक क्षेत्रों में सहकारी समितियों में डीएपी और यूरिया की समय से उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। कृषि उत्पादक मंडी समितियों में किसानों के उत्पादों की बिक्री मंडी नियमों के तहत सबके सामने बोली लगवाकर की जाए। केन नदी में वैध की आढ़ में हो रहे अवैध खनन पर कार्रवाई की जाए। मुख्यालय के मरही माता मंदिर के पास नोनिया मोहाल व कांशीराम...