दुमका, अप्रैल 19 -- शिकारीपाड़ा प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा प्रखंड में लो वोल्टेज विद्युत आपूर्ति से घरेलू एवं व्यावसायिक उपभोक्ताओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दुमका के प्रमुख पत्थर व्यावसाय भी सबसे अधिक प्रभावित हो हो रहा है करीब 30 से अधिक क्रेशर प्लांट व्यवसाय लाखों रुपए खर्च कर कनेक्शन तो लिए लो वोल्टेज के कारण व्यवसाईयों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है लो वोल्टेज से स्टोन क्रेशर प्लांट के एमसीबी कॉन्टैक्टर जल जाता है जिससे लाखों रुपए का नुकसान कई बार व्यवसाय झेल चुके हैं, इसके अलावे बिना सूचना के बिजली कट जाने से व्हील् सेफ्ट, बेरिंग टूट जाती है। उक्त मामले में विद्युत ऊर्जा विभाग के सचिव को पत्राचार कर उक्त समस्याओं को दूर करते हुए कंट्रोल रूम बनाने, लो वोल्टेज व बगैर सूचना के बिजली कट की समस्या दूर करने, मानक के अनुरूप ...