महाराजगंज, जून 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा नगर के चित्रगुप्त नगर स्टेशन रोड वार्ड में विगत तीन वर्षों से बिजली के लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे वार्डवासियों ने वार्ड सभासद प्रतिनिधि अभय उर्फ राजन विश्वकर्मा के नेतृत्व विद्युत उपखंड कार्यालय पहुंच कर एसडीओ आशुतोष त्रिपाठी को पत्रक सौंपा और इस समस्या से जल्द निजात दिलाने की मांग की। अभय उर्फ राजन विश्वकर्मा तथा वार्डवासियों ने बताया कि चित्रगुप्त नगर वार्ड के प्रेम चित्र मंदिर रोड, मेन मार्केट एवं रेलवे स्टेशन रोड सहित अन्य मुहल्लों में विगत तीन वर्षों से लो बोल्टेज की समस्या चली आ रही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए बीते वर्ष में धरना प्रदर्शन कर विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराने के बावजूद भी सिर्फ आश्वासन देकर समस्या का समाधान आज तक नहीं किया गया। इस दौरान महेंद्र...