सिद्धार्थ, अप्रैल 29 -- सिद्धार्थनगर। बढ़नी कस्बे में बिजली विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा मिल कॉलोनी वार्ड के लोग भुगत रहे हैं। कभी लो वोल्टेज की समस्या, कभी जर्जर तारों की वजह से फाल्ट की समस्या बनी रहती है। मिल कॉलोनी निवासी अवधेश कुमार, विकास, राकेश आदि का कहना है कि लो वोल्टेज की समस्या से लोग बेहद परेशान है। पंकज पांडेय का कहना है कि कस्बे के इस वार्ड के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। एक तरफ बढ़नी बाजार की लाइट खराब होते ही कर्मचारी पहुंच जाते है, वहीं मिल कॉलोनी वार्ड में जहां आए दिन लाइट खराब ही रहता है। वार्डवासियों ने विभाग के अधिकारियों से लो वोल्टेज की समस्या दूर करने केकीमांगकीहै।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...