कौशाम्बी, मई 5 -- सिराथू ब्लॉक के विद्युत उपकेंद्र कूरामुरीदन से जुड़े तेलियन का पुरवा गांव के लोग पिछले एक महीने से लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे थे। आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने इस खबर को सोमवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया तो उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने तत्काल इसका संज्ञान लिया। यूपीपीसीएल ने अपने आधिकारिक हैंडल से विभाग के अधिकारियों को फौरन मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसकी जानकारी गांव में हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली। मालूम हो कि सिराथू तहसील क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र कूरामुरीदन के तेलियन का पुरवा गांव के लोग एक महीने से लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे थे। 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर गांव के लोड की तुलना में काफी कम क्षमता का बताया जा रहा था। ग्रामीणों का कहना था कि इसी कारण से न...