प्रयागराज, जुलाई 8 -- सिविल लाइंस में बिजली आपूर्ति की बिगड़ती स्थिति से व्यापारी परेशान हैं। लो वोल्टेज और अघोषित कटौती के कारण व्यवसाय चौपट हो रहा है। मंगलवार को सिविल लाइंस व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष के कार्यालय पहुंचा। यहां विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। व्यापारियों ने कहा कि कई बार विद्युत विभाग को शिकायत दी गई, लेकिन समाधान नहीं हुआ। बैठक में अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा। एसडीओ सिविल लाइंस राजीव कुमार ने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुचारू रखने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास शुरू कर दिए जाएंगे। इस दौरान बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील खरबंदा, महामंत्री शिवशंकर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष अरोड़ा, हर्षित अग्रवाल, डॉ. सुभाष ...