गाजीपुर, जुलाई 23 -- सादात। भीमापार विद्युत उपकेंद्र से जुड़े दर्जनों गांवों में किसान लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या से जूझ रहे हैं। लो वोल्टेज और ट्रिपिंग के चलते सबमर्सिबल पंप और केबल भी खराब हो रहे हैं। भीमापार और मिर्जापुर विद्युत उपकेंद्र को सैदपुर के जौहरगंज विद्युत उपकेंद्र से बिजली की आपूर्ति होती है। ओवरलोडिंग के कारण इन गांवों को 10-12 घंटे से अधिक बिजली नहीं मिल पा रही है। ऐसे में किसानों के खेतों में सिंचाई का कार्य प्रभावित हो रहा है। धान की रोपाई भी प्रभावित हो रही है। लो वोल्टेज से मोटर और पंप जलने से किसानों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। इस बाबत भीमापार के एसडीओ प्रदीप सिंह ने बताया कि विभाग समस्या से अवगत है। ओवरलोड और लो वोल्टेज से टूट रहे तारों को बदलने का प्रस्ताव भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही जर्जर तारों को ...