कन्नौज, मई 22 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। गर्मी बढ़ते ही बिजली समस्या गंभीर होती जा रही है। लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या से लोग तंग आ चुके हैं। अंधाधुंध कटौती गर्मी के मौसम में लोगों पर कहर बन कर टूट रही है। गर्मी के मौसम में बिजली की मांग अत्यधिक बढ़ गई है। बिजली उपकेंद्र के सभी फीडर ओवरलोड हैं। इस कारण स्थानीय स्तर पर कटौती करके बिजली सप्लाई की जा रही है। इसके अलावा लोकल फाल्ट की वजह से बिजली सप्लाई में बाधा उत्पन्न हो रही है। बार-बार ट्रिपिंग से लोग तंग आ चुके हैं। रात में भी बिजली की कटौती की जा रही है। इधर दिन में भी 4 से 5 घंटे की बिजली कटौती ने लोगों का चैन छीन रखा है। बिजली कटौती को लेकर लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है। अमोलर संवाददाता के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में भी बिजली का संकट गहराता जा रहा है। लो वोल्टेज के कारण किन्...