गाजीपुर, जुलाई 9 -- खानपुर। रामपुर, खानपुर, मौधा विद्युत उपकेंद्र से जुड़े गांवों के किसान लो वोल्टेज और ट्रिपिंग से आए दिन तार टूटने की समस्या परेशान हैं। कम वोल्टेज होने के कारण सबमर्सिबल पंप और केबल जल जा रहे हैं। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। सिंचाई के अभाव में धान की रोपाई नहीं हो पा रही है। इन गांव के किसान तीन दशक से सिंचाई की समस्या से जूझ रहे हैं। मौधा पावर हाउस में किसानों को न तो नहरों में पानी मिल पाता है और न ही बिजली मिल पा रही है। किसान पानी के अभाव में रोपाई नहीं करा पाते हैं। रामपुर, खानपुर, सौना, मौधा विद्युत उपकेंद्र की मुख्य आपूर्ति सैदपुर जौहरागंज विद्युत उपकेंद्र से होती है। पप्पू सिंह, अमित सिंह, प्रमोद यादव, प्रमोद यादव ने बतायाकि वर्तमान में ओवरलोड, लो वोल्टेज और ट्रिपिंग के चलते उपकेंद्र से ज...