हल्द्वानी, अगस्त 26 -- लालकुआं। बिंदुखत्ता क्षेत्र में लो वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को विद्युत उपखंड अधिकारी संजय कुमार को ज्ञापन सौंपा। कहा कि बिजली की समस्या से आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि घरों में जरूरी उपकरण भी सही से नहीं चल पा रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो क्षेत्रवासी आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुष्कर सिंह दानू, महामंत्री प्रदीप बिष्ट, बसंत जोशी, कुंदन मेहता, मीना कपिल, गुरदयाल मेहरा, मोहन कूड़ाई समेत कई कांग्रेसी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...