गंगापार, जून 23 -- उमस भरी भीषण गर्मी, कटिया मारी और जर्जर तारों के चलते लो वोल्टेज, अघोषित कटौती, शट डाउन और ब्रेक डाउन से उपभोक्ता परेशान हैं। मांडा क्षेत्र के बादपुर गाँव में लगभग तीन सौ उपभोक्ताओं के लिए 100 केवीए का मात्र एक ट्रांसफार्मर है। इसी इकलौते ट्रांसफार्मर और जर्जर तारों से बिजली की आपूर्ति की जाती है। गांव के कमलेश सिंह सहित तमाम लोगों का कहना है कि बिजली रहने पर भी वोल्टेज 100 से भी कम होने से पंखे तक नहीं चल पाते। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से गाँव के जर्जर तार बदलने और उपभोक्ता संख्या के अनुसार एक ट्रांसफार्मर और लगाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि भीषण गर्मी में अक्सर तार टूटने के कारण बिजली बाधित रहती है। इस समय भीषण गर्मी और उमस का समय होने के कारण बिजली की अधिक आवश्यकता है। बिजली न रहने तथा वोल्टेज सही ...