नई दिल्ली, जुलाई 22 -- कम बजट में मजबूत स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है। Infinix एक नया Infinix Smart 10 फोन लॉन्च करने जा रहा है, जो ना सिर्फ स्टाइल में दमदार है, बल्कि मजबूती में भी लाजवाब है। यह फोन उन यूजर्स के लिए है जो कम कीमत में ज्यादा फीचर्स की तलाश करते हैं और चाहते हैं कि उनका फोन गिरने से टूटे नहीं। दावा है कि Infinix Smart 10 को 25 हजार से ज्यादा बार गिराकर टेस्ट किया गया है, और इसके बावजूद इसकी बॉडी में कोई असर नहीं हुआ। इसका मतलब साफ है कि यह फोन रोजमर्रा की जिंदगी की मार झेलने के लिए तैयार है। इस पर पत्थर जैसी मजबूती मिलने का दावा किया जा रहा है। यह भी पढ़ें- हर Samsung फोन में मिलता है ये 'सीक्रेट' फीचर, सेफ रख सकते हैं अपने फोटो-वीडियोपरफॉर्मेंस में कैसा है? फोन में UNISOC T7250 प्रो...