गंगापार, फरवरी 1 -- इन दिनों प्रयागराज में महाकुम्भ के चलते तहसील के अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगने के कारण कामकाज प्रभावित हो रहा है। ऐसा ही तहसील सभागार करछना में पूर्व की तरह शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। किंतु पहले जैसी फरियादियों की भीड़ नहीं दिखी, खाली खाली सा रहा। जहां सभागार में मौजूद अधिकारी इंतजार करते रहे। इस दौरान अध्यक्षता कर रही नायब तहसीलदार संतोष यादव के समक्ष कुल 74 शिकायतें आई। शिकायतों में सर्वाधिक राजस्व से संबधित रही। लेकिन मौके पर किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। जिससे फरियादियों को फिर मायूस होकर लौटना पड़ा। क्षेत्र के भुंडा गांव स्थित जल निगम की सप्लाई बाधित होने को लेकर गांव के रामपूजन, हिमांशू, राजेश पांडेय, कमलेश आदि ने शिकायत की। लोगों ने बताया कि कई घरों में लो प्रेशर के चलते घरो...