नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- राजस्थान के जोधपुर में सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक ई-रिक्शा चालक ने बीच सड़क पर अपनी ही गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। मामला पांचवीं रोड स्थित एक ऑटोमोबाइल शोरूम के बाहर का है। ई-रिक्शा की रेंज और बैटरी की समस्या से लंबे समय से परेशान चालक ने विरोध का यह खौफनाक तरीका अपनाया। घटना के दौरान मौके पर मौजूद राहगीरों में भगदड़ मच गई, जबकि चालक ने इस पूरी घटना का बाकायदा 'लाइव वीडियो' भी शूट किया। बीच सड़क पर धू-धू कर जला ई-रिक्शा घटना सोमवार दोपहर करीब 2:00 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोहन नाम का एक ई-रिक्शा चालक अपनी गाड़ी लेकर पांचवीं रोड स्थित बजाज शोरूम पहुंचा था। वहां उसकी शोरूम कर्मियों से बैटरी की समस्या को लेकर कहासुनी हुई। देखते ही देखते मोहन ने रिक्शे पर पेट्रोल छिड़का और उसे आग लगा द...