दरभंगा, फरवरी 26 -- दरभंगा। लहेरियासराय में बनकर तैयार लो कॉस्ट ओवरब्रिज का लोकार्पण जल्द होगा। यह बात मंगलवार को दरभंगा सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने नयी दिल्ली स्थित रेलवे भवन में रेलवे स्टैंडिंग कमेटी की बैठक के बाद कही। सांसद डॉ. ठाकुर ने रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष सीएम रमेश से मिलकर उन्हें दरभंगा और मिथिला क्षेत्र के रेलवे के दर्जनों मुद्दों से अवगत कराया तथा मांग पत्र सौंपा। सांसद डॉ. ठाकुर ने स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में दरभंगा स्थित रेलवे अस्पताल का उन्नयन कर इसे मॉडल अस्पताल बनाए जाने का सुझाव देते हुए कहा कि इसमें चिकित्सकों व कर्मियों की संख्या बढ़ायी जाए। दरभंगा म्यूजियम गुमटी के पास बन रहे लाइट आरोबी सहित दरभंगा मुख्यालय में निर्माणाधीन सभी आरओबी के निर्माण में तेजी लायी जाए। इन सभी के चालू हो जाने...