नई दिल्ली, मई 31 -- Vande Bharat Sleeper: भारतीय रेल से सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब वंदे भारत एक्सप्रेस का मजा सिर्फ दिन के उजाले में नहीं, बल्कि रात के सफर में भी लिया जा सकेगा। रेलवे मंत्रालय ने ऐलान किया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में देशभर में 10 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें शुरू करने की योजना बनाई गई है।कब और कैसे शुरू होंगी वंदे भारत? ईटी नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन ट्रेनों को बनाने का जिम्मा BEML कंपनी को सौंपा गया है और इस साल के अंत तक इन्हें पटरियों पर उतारने की योजना है। हालांकि, आखिरी मुहर रेलवे बोर्ड लगाएगा। मंत्रालय चाहता है कि तकनीक और सुविधा के लिहाज से ये ट्रेनें वर्ल्ड क्लास हों और यात्रियों को किसी भी तरह की कमी महसूस न हो।किस रूट पर दौड़ेंगी वंदे भार...